इन दिनों चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस की चर्चा विश्वभर में हो रही है। ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह के किसी वायरस से पूरी दुनिया में हडकंप मचा हो। इससे पहले भी इस तरह के वायरस ने दुनिया भर में हडकंप मचाया था। लोग परेशान हुए थे सैकड़ों लोगों की जानें भी चली गई थी। फिलहाल चीन के कोरोना वायरस से अमेरिका, जापान, थाईलैंड, जर्मनी और फ्रांस सहित दुनिया भर के देशों में 170 लोगों की मौत हो चुकी है इसके अलावा हजारों की संख्या में संदिग्ध मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा अन्य लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है।
फिलहाल इस वायरस के प्रकोप से चीन का वुहान शहर पूरी तरह से बाकी राज्यों से कटा हुआ है। यहां से कोई उड़ान नहीं भरी जा रही है। पूरा शहर सूनसान पड़ा हुआ है। सभी मार्केट बंद हैं, लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। लेकिन ऐसी आशंका है कि हवाई वायरस ने हजारों लोगों को संक्रमित किया है, एक विशेषज्ञ का अनुमान है कि दुनिया भर में 100,000 लोग संक्रमित हो सकते हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन अभी तक इसे वैश्विक आपातकाल नहीं कह रहा है। मौजूदा आंकड़ों में दो प्रतिशत की दर से मृत्यु दर का निष्कर्ष निकाला गया है, जिसका अर्थ है कि 50 में से एक व्यक्ति संक्रमण से मर जाता है। कुछ 15 से 20 प्रतिशत मामले गंभीर होते हैं, जिसका अर्थ है कि लोगों को अस्पताल में उपचार या वेंटिलेशन की आवश्यकता होती है क्योंकि यह बीमारी निमोनिया जैसी बीमारी का कारण बनती है। जबकि SARS जैसा वायरस, जिसे 2019-nCoV के नाम से जाना जाता है, तेजी से चिंता का एक अंतरराष्ट्रीय कारण बनता जा रहा है। इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे ही महामारी फैलाने वाले वायरसों के बारे में बता रहे हैं।